यदि आप GST भरते हैं और आपको टैक्स चुकाते वक्त बंपर डिस्काउंट चाहते हैं तो आपके लिए इन दो App से पेमेंट करना फायदे का सौदा हो सकता है. दरअसल इन दोनों ही App से पेमेंट करने पर आपको मोटी छूट मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं ये दो App जिनसे जीएसटी भरना आपके लिए होगा फायदेमंद.
यदि आप GST भरते हैं और आपको टैक्स चुकाते वक्त बंपर डिस्काउंट चाहते हैं तो आपके लिए इन दो ऐप से पेमेंट करना फायदे का सौदा हो सकता है. दरअसल इन दोनों ही ऐप से पेमेंट करने पर आपको मोटी छूट मिलेगी. यह छूट कैशबैक के रूप में होगी. आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं ये दो ऐप जिनसे जीएसटी भरना आपके लिए बन जाएगा फायदे का सौदा.
अगर आप BHIM (भीम) ऐप और Rupay कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो पेमेंट करने वाले लोगों को टैक्स (GST) में 20 फीसदी की छूट मिलेगी. आपको यह छूट कैशबैक के रूप में मिलेगी. यह कैशबैक अधिकतम 100 रुपये का होगा.
GoM (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ) ने BHIM ऐप, Rupay कार्ड के जरिए डिजिटल पेमेंट करने वालों को इनसेंटिव देने की सिफारिश की थी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू में इसे उन राज्यों में लागू किया जाएगा, जो कि स्वेच्छा से ऐसा करना चाहेंगे.
BHIM एक मोबाइल ऐप है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिवेलप किया है. यह ऐप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड है. Google PlayStore पर इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
इस कदम का मकसद अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है. इसमें सालाना करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. केंद्र और राज्य सरकारें बराबर-बराबर इसका बोझ उठाएंगी.
उदाहरण के लिए अगर कोई ग्राहक BHIM ऐप या Rupay कार्ड का इस्तेमाल करते 100 रुपये (18 रुपये के GST समेत) का कोई सामान खरीदता है तो उसे 3.6 रुपये का कैशबैक मिलेगा.