वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा.
एक अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा रुख को देखते हुए उम्मीद है कि जीएसटी का मासिक कलेक्शन आंकड़ा नवंबर और दिसंबर के दौरान एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. नवंबर और दिसंबर के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में अक्टूबर और नवंबर में की गई खरीद बिक्री के आंकड़े दिखेंगे.
अधिकारी के अनुसार आमतौर पर लोग गणेश चतुर्थी तक अपनी खरीद टालते हैं. इससे त्योहारी मौसम की शुरुआत होती है. इसके अलावा राजस्व विभाग के कर अपवंचना रोकने के उपायों से राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी.
एएमआरजी ऐंड एसोसियेटस पार्टनर रजत मोहन ने भी कहा कि त्यौहारों और शादी-ब्याह का समय शुरू होने से कुल मिलाकर मांग बढेगी और जीएसटी कलेक्शन बढ़ेगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हालांकि त्यौहारी मौसम निकलने के बाद राजस्व में कमी की आशंका जताई है. उनके मुताबिक वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में खरीद- बिक्री सुस्त पड़ जाती है.